UPSSSC Instructor Admit Card 2024: जारी हुआ इंस्ट्रक्टर एग्जाम का एडमिट कार्ड, 25 फरवरी को होगी परीक्षा

UPSSSC Instructor Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इंस्ट्रक्टर एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा।

UPSSSC Instructor Admit Card 2024

UPSSSC Instructor Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 80 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

UP Instructor Admit Card 2024: एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आईटीआई इंस्ट्रक्टर परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनपद लखनऊ में होगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

End Of Feed