UPSSSC ने जारी किया पीईटी परीक्षा की तिथियां, 6 सितंबर से पहले कर लें यह काम

UPSSSC PET 2023 Exam Dates: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 की तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार यहां से परीक्षा तिथि के साथ एडमिट कार्ड की भी जानकारी देख सकते हैं।

UPSSSC ने जारी किया पीईटी परीक्षा 2023 की तिथियां (image - canva)

UPSSSC PET 2023 Exam Dates: यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 की तिथियों की घोषणा की। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, UPSSC PET 2023 परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना upsssc.gov.in पर देख सकते हैं।

कब आयोजित होगी UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 का आयोजन 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को करेगा। इस बीच जो लोग अपने आवेदन पत्र में कुछ सुधार करना चाहते हैं, वे जल्द कर लें, क्योंकि एडिट विंडों कुछ समय के लिए खुली है। UPSSC PET 2023 application edit window केवल 6 सितंबर तक खुली है, इसके बाद विंडो बंद हो जाएगी, और पीईटी परीक्षा की तैयारी शुरू की जाएगी।

End Of Feed