UPSSSC PET 2023: एक हजार से ज्यादा केंद्रों पर यूपी पीईटी आज, उम्मीदवार भूलकर भी ना करें ये गलतियां

UPSSSC PET 2023 Important Guidelines And Other Precautions: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में यूपी पीईटी (UP PET 2023) की परीक्षा आज और कल यानी 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के शामिल होने की संभावना है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , वो भूलकर भी केंद्र पर ये गलतियां ना करें।

UPSSSC PET 2023

UPSSSC PET 2023 Important Guidelines And Other Precautions: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में यूपी पीईटी (UP PET 2023) की परीक्षा आज यानी 28 और कल यानी 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। यूपी पीईटी (UP PET 2023) की परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के शामिल होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी पीईटी के लिए उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में 1000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाएं हैं। सभी केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आयोग ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अफसरों को रेलवे पुलिस, जिला पुलिस व रोडवेज से कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा वाले 35 जिलों में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेंगे। यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी भी स्थानीय पुलिस को दी गई है।

UPSSSC PET EXAM Centre

यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा वाराणसी, उन्नाव, सीतापुर, शाहजहांपुर, रायबरेली, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मेरठ, सुल्तानपुर, मथुरा, लखनऊ, खीरी, कानपुर नगर, सहारनपुर, झांसी, जालौन, हरदोई, गोरखपुर, गोंडा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, देवरिया, बुलंदशहर, बिजनौर, बस्ती, बरेली, बाराबंकी, बांदा, बदायूं, आजमगढ़, अयोध्या, अलीगढ़ और आगरा में होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा।

End Of Feed