UPSSSC PET Notification 2024: जारी होने जा रहा यूपी पीईटी नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

UPSSSC PET Notification 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जल्द जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां यूपी पीईटी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और परीक्षा सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

UPSSSC PET Notification 2024

UPSSSC PET Notification 2024: यूपी पीईटी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। फिलहाल अभ्यर्थी यहां यूपी पीईटी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

UPSSSC PET Notification 2024 Date: एक साल तक वैलिडिटी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) पास करना अनिवार्य है। यूपी पीईटी क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी वैलिडिटी एक साल तक होती है। इसका मतलब कि इस अवधि में ग्रुप बी और सी की जितनी भी वैकेंसी निकलेगी, अभ्यर्थी उनकी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, पीईटी क्लियर न कर पाने पर मेन्स एग्जाम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

UPSSSC PET 2024 Notification: कौन कर सकेगा आवेदन

यूपी पीईटी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

End Of Feed