UPTET 2023 Notification Date: जानें कब आएगा यूपीटेट नोटिफिकेशन, कब तक व कैसे कर सकेंगे आवेदन

UPTET 2023 Exam Notification Date: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2023) परीक्षा अधिसूचना बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड की जाने वाली है। इस बार 21 लाख के आसपास उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यहां पर इससे जुड़े विवरण को चेक कर सकते हैं।

uptet notification 2023

यूपीटेट नोटिफिकेशन 2023

UP TET 2023: Uttar Pradesh Basic Education Board UP Teacher Eligibility Test (UPTET 2023) Exam Notification बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड की जाने वाली है। इस बार 21 लाख के आसपास उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार यहां से जान पाएंगे कि यूपीटेट नोटिफिकेशन कब जारी होगा व उम्मीदवार कब तक आवेदन कर सकेंगे।

आंकड़ों के अनुसार, 21,65,179 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12,91,627 प्राथमिक और 8,73,552 उच्च प्राथमिक के लिए थे। यूपीटीईटी परीक्षा हर साल यूपी बोर्ड द्वारा साल में एक बार आयोजित की जाती है। UPTET परीक्षा 2023 का आयोजन यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाने के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाता है।

UPTET में होते हैं दो पेपर

UPTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। इसी तरह पेपर 2 का आयोजन कक्षा 6 से 8 के स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए किया जाता है।

जो उम्मीदवार UPBEB द्वारा घोषित कट-ऑफ मार्क के बराबर या उससे अधिक स्कोर करते हैं, वे परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता को आजीवन करने की घोषणा की थी, जिसके बाद से यूपीटेट की वैल्यू और भी बढ़ गई है। इससे पहले, प्रमाणपत्र 5 वर्ष की अवधि के लिए वैध हुआ करता था।

जानें यूपीटेट परीक्षा के बारे में

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि UPTET 2023 Notification को कब जारी करेगा, लेकिन एक बार जारी होने के बाद आप टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर अप्लाई के लिए डायरेक्ट लिंक समेत हर जानकारी को देख पाएंगे। उम्मीद है कि पेपर I और II (UPTET Exam Date) के लिए परीक्षा मई 2023 तक में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा (UPTET Exam 2023) ऑफलाइन मोड में होगी है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यहां आवेदन करने का तरीका बताया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited