'मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी'-टीचर ने 20 साल से संभालकर रखा ये नोट, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची बन गई सांसद
अमेरिकी सांसद एलेक्जेंड्रा ओकासियो कॉर्टेज़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खूबसूरत कहानी साझा की है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जब उन्हें पता चला कि उसकी दूसरी कक्षा की टीचर ने उनके लिखे गए 20 साल पुराने नोट को संभालकर रखा है। उनकी दिल को छू लेने वाली कहानी यहां पढ़ें।
अमेरिकी सांसद ने शेयर की इमोशनल कहानी
एलेक्जेंड्रा ओकासियो-कॉर्टेज़, संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिनिधि ने एक छोटी और प्यारी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है कि उनकी ओर से दूसरी कक्षा की टीचर को लिखा एक 20 साल पुराना नोट अब तक उनकी टीचर ने सुरक्षित रखा है। एलेक्जेंड्रा ने ट्वीट किया, 'मैं रो रही थी क्योंकि मेरी दूसरी कक्षा की टीचर मिस जैकब्स ने मुझे हमारे मासिक टाउन हॉल में हैरान कर दिया। उन्होंने एक नोट संभालकर रखा था जो मैंने उन्हें 20 साल पहले लिखा था।'
उन्होंने अपनी दूसरी कक्षा की टीचर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उसकी ओर से लिखा गया 20 साल पुराना नोट भी साझा किया, जिसमें लिखा है, 'मैं आपको अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगी।' सोशल मीडिया यूजर्स ने इस सुंदर कहानी की जमकर तारीफ की और कहा कि सही समय एक सही टीचर हमारे जीवन पर कितना बड़ा प्रभाव डाल सकती है।
एक यूजर ने ट्वीट किया, 'यह बहुत प्यारा और खास है! यह ह्यूमन कनेक्शन की शक्ति और हमारे गुरु और शिक्षक हमें किस तरह आकार दे सकते हैं, इसकी याद दिलाता है।'
अमेरिकी सांसद की ओर से साझा की गई एक अन्य तस्वीर में,उन्होंने बताया कि यह दूसरी कक्षा का आखिरी दिन था और तीसरी कक्षा में जा रही थी जब उसने कहा कि वह सुश्री जैकब की कक्षा में वापस आने के लिए कितनी उत्साहित थी जब वयस्कों में से एक ने बस की सवारी पर बताया उसके घर कि सुश्री जैकब्स अब उसकी शिक्षिका नहीं रहेंगी और इसके कारण वह फूट-फूट कर रोने लगी और वह सुबकती रही।
उसने सोचा कि वह फिर कभी मिस जैकब्स नहीं बनेगी लेकिन जीवन को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें नहीं पता था कि 20 साल बाद सुश्री जैकब्स एलेक्जेंड्रा की टाउन हॉल पार्टी में आएंगी, जिसे वह कांग्रेस के विधिवत निर्वाचित सदस्य के रूप में होस्ट कर रही थीं। अंत में वह उससे मिलीं और उल्लेख किया कि आखिरकार उसे मिस जैकब्स को अपनी बस की सवारी की कहानी के बारे में बताना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
CBSE Board Exam 2025 Guidelines: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में कैसा है ड्रेस बैन, देखें 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
Bihar Board Exam Guidelines: बिहार बोर्ड परीक्षा में एक बेंच पर बैठेंगे दो छात्र, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, देखें ड्रेसकोड
RPSC RAS Admit Card 2025: राजस्थान आरएएस परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, जानें कब होगा एग्जाम
Republic Day Poems: गणतंत्र दिवस पर 10 हिंदी कविताएं, जो 26 जनवरी भाषण में लगा देंगी चार चांद!
National Voters Day 2025 Poster Idea: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल में ऐसे बनाएं पोस्टर, हर तरफ होगी तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited