'मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी'-टीचर ने 20 साल से संभालकर रखा ये नोट, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची बन गई सांसद

अमेरिकी सांसद एलेक्जेंड्रा ओकासियो कॉर्टेज़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खूबसूरत कहानी साझा की है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जब उन्हें पता चला कि उसकी दूसरी कक्षा की टीचर ने उनके लिखे गए 20 साल पुराने नोट को संभालकर रखा है। उनकी दिल को छू लेने वाली कहानी यहां पढ़ें।

अमेरिकी सांसद ने शेयर की इमोशनल कहानी

एलेक्जेंड्रा ओकासियो-कॉर्टेज़, संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिनिधि ने एक छोटी और प्यारी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है कि उनकी ओर से दूसरी कक्षा की टीचर को लिखा एक 20 साल पुराना नोट अब तक उनकी टीचर ने सुरक्षित रखा है। एलेक्जेंड्रा ने ट्वीट किया, 'मैं रो रही थी क्योंकि मेरी दूसरी कक्षा की टीचर मिस जैकब्स ने मुझे हमारे मासिक टाउन हॉल में हैरान कर दिया। उन्होंने एक नोट संभालकर रखा था जो मैंने उन्हें 20 साल पहले लिखा था।'

उन्होंने अपनी दूसरी कक्षा की टीचर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उसकी ओर से लिखा गया 20 साल पुराना नोट भी साझा किया, जिसमें लिखा है, 'मैं आपको अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगी।' सोशल मीडिया यूजर्स ने इस सुंदर कहानी की जमकर तारीफ की और कहा कि सही समय एक सही टीचर हमारे जीवन पर कितना बड़ा प्रभाव डाल सकती है।

End Of Feed