मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में UP गढ़ रहा कीर्तिमान, CM योगी की 'एक जिला एक मेडिकल कॉलेज' योजना रंग लाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेजों की गिनती 75 होगी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य बन जाएगा।

One District One Medical College in UP

One District One Medical College in UP: प्राइमरी एजुकेशन से लेकर हायर एजुकेशन तक के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए कीर्तिमान गढ़ रही है। एक तरफ ऑपरेशन कायाकल्प प्राइमरी शिक्षा की तस्वीर बदल रहा है तो दूसरी तरफ एक ज़िला एक मेडिकल कॉलेज योजना चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। प्रदेश में बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की नीति पर काम शुरू कर दिया था। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के जिला और मंडलीय चिकित्सालय को अपग्रेड किया जा रहा है।

डॉक्टर बनना होगा आसान

यूपी को जल्द ही नए मेडिकल कॉलेज मिलने वाले हैं। प्रदेश में जिन जिलों में यह कॉलेज बनाए जा रहे हैं, वहां प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ एमबीबीएस की सीटें होंगी। इसके बाद यूपी के युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना काफी आसान होगा। इन मेडिकल कॉलेजों में इस साल से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेजों की गिनती 75 होगी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य बन जाएगा।

One District One Medical college

End Of Feed