यह गलती करने पर अगले 10 साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा, जारी हुए सख्त निर्देश

अक्सर पेपर लीक होने या नकल की खबरें सामने आती रहती हैं, इसी को देखते हुए एक ऐसा निर्देश जारी हुआ है जिसमें नकल करने पर अगले 10 साल तक आपको उस परीक्षा से वचिंत रखा जा सकता है। यही नहीं, एंटी कॉपी लॉ के तहत उसे उम्रकैद या अन्य परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।

यह गलती करने पर अगले 10 साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा

पेपर लीक होने या नकल की खबरें तो आपने भी सुनी होंगी। अक्सर इस तरह की खबरें मीडिया में बनी रहती हैं, इसी वजह से कई राज्य इस बार सख्ती से परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें से एक उत्तराखंड भी है, जहां हाल ही घोषणा हुई है कि राज्य में परीक्षा के दौरान नकल करने वालों की अब खैर नहीं है। यदि कोई पकड़ा गया तो उसे अगले 10 साल तक परीक्षा देने से वंचित रखा जा सकता है।

संबंधित खबरें

आएदिन पेपर लीक और नकल की घटनाएं सामने आती हैं, गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला भी सामने आया है। इन बातों से परेशान होकर सरकार नया व सख्त कानून लाने की कोशिश में हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नकल करने वाले उम्मीदवारों या परीक्षार्थियों को 10 साल तक सरकारी एग्जाम देने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी, यहां से करें चेक

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed