Covid Guidelines For School: Bf.7 की दस्तक से दहशत, स्कूलों में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

Covid Guidelines For School: कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। साथ ही जून 2022 में जारी कोविड -19 दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। अब बिन मास्क के स्कूल में परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी

स्कूलों में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

मुख्य बातें
  • स्कूल कॉलेजों में अनिवार्य हुआ मास्क।
  • बिना मास्क के नहीं दी जाएगी एंट्री।
  • उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए जारी किया कोविड गाइडलाइन

Covid Guidelines For School: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले दुनियाभर मे कहर बरपा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अस्पतालों में बेड नहीं है और श्मशान पर लाशों का अंबार लगा हुआ है। वहीं भारत के कई राज्यों में भी कोरोना Covid की चौथी लहर ने दस्तक दे दिया है। इसे देखते उत्तराखंड सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए (Covid Guidelines 2023) गए हैं।

मास्क लगाना हुआ अनिवार्यशिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्रों , शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को स्कूल में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। ध्यान रहे बिना मास्क के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। तथा छुट्टी के बाद क्लासरूम को सैनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया (Covid Guidelines For Students) गया है। साथ ही उन्होंने स्कूल के प्राधानाचार्यों को निर्देश दिया कि, स्कूलों में सोशल डिस्टेंशिंग का खास ध्यान रखा जाना चाहिए और बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि कोरोना के खतरे को आने से पहले ही टाला जा सके।

बूस्टर डोज लगवाने के लिए चलाया जाएगा अभियानबता दें हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 का टीका लगवा चुके लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करने व अभियान चलाने का निर्देश दिया था। साथ ही उन्होंने सभी कोविड सेंटर्स को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे।

कोविड-19 दिशा निर्देशों का करना होगा पालनशिक्षा विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, स्कूल परिसर में किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आदेश दिया गया है। बता दें बीते कुछ दिन पहले उत्तराखंड के प्रभारी डॉ. आर राजेश कुमार ने प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के प्राधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की थी। बैठक के दौरान जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा जून 2022 में जारी कोविड -19 दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed