Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में ठंड का कहर, स्टूडेंट्स की हुईं छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल
Uttarakhand School Closed: मौसम विभाग द्वारा पहाड़ों में बर्फबारी एवं मैदानी क्षेत्रों में वर्षा तथा शीतलहर की चेतावनी के दृष्टिगत उत्तराखंड के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
Winter Vacation in Uttarakhand
जानकारी के अनुसार, देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने 2 फरवरी 2024 को जनपद में समस्त आंगनवाड़ी से लेकर कक्षा 08 तक के सभी निजी/ शासकीय विद्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। वहीं शिक्षक यथावत कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्यापन कार्य कराएंगे।
आदेश में क्या लिखा
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए लिखित आदेश में अंकित है कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों के संस्थाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि शीतलहर के दृष्टिगत समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालय (कक्षा 8 तक), एवं आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 02.02.2024 को पूर्णतः बन्द रहेंगे। कक्षा 8 तक के (एकल) विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/कार्मिकों का भी अवकाश रहेगा। साथ ही जिन माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 संचालित होती है उन छात्र-छात्राओं का भी पूर्णतः अवकाश रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited