Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Uttarakhand School Closed Due to Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले में पहली से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। राज्य के कई कई जिलों के जिलाधिकारियों को स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में बारिश से स्कूल बंद

Uttarakhand School Closed Due to Rain: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 4 से 6 जुलाई तक राज्य के अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियों (School Closed in Uttarakhand) की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि राज्य में नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले में पहली से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से कुमाऊं मंडल के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले में स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों का आज यानी गुरुवार 4 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। आसार है कि छुट्टियां और बढ़ सकती हैं। हालांकि छुट्टियों को बढ़ाने को लेकर को आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इन पांच जिलों में स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें नैनीताल, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां हैं। स्कूलों के साथ आगनबाड़ी केंदों की छुट्टी के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल सिर्फ एक दिन की छुट्टी की घोषणा हुई है। अगर ऐसा ही मौसम बना रहा था तो और भी दिन स्कूलों को बंद किया जा सकता है।

End Of Feed