Uttarakhand School Closed: कल बंद रहेंगे उत्तराखंड के स्कूल, लोकसभा चुनाव के चलते राज्य सरकार का बड़ा फैसला

Uttarakhand School Closed, School Closed In Uttarakhand: कल यानी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का पहला चरण होगा। इसके चलते राज्य के सभी स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। ध्यान रहे यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थानों के लिए लागू होगा।

Uttarakhand School Closed: कल बंद रहेंगे उत्तराखंड के स्कूल

Uttarakhand School Closed, School Closed In Uttarakhand: उत्तराखंड की पांच सीटों पर कल यानी 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार को पहले चरण में (Uttarakhand School Closed) मतदान होगा। इसके चलते राज्य सरकार ने कल प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश (School Closed In Uttarakhand) दिया है। ध्यान रहे यह आदेश राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लागू होगा। अब स्कूल शनिवार को पुन: संचालित किए जाएंगे।

School Closed In Uttarakhand: कल बंद रहेंगे उत्तराखंड के स्कूल

बता दें कल यानी 19 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी पांच जिलों में चुनाव है। जिसमें गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, व नैनीताल शामिल है। राज्य के करीब 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता इन 5 सीटों पर प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करने वाले हैं। यहां पोलिंग बूथ पर आज दोपहर से ही सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। बता दें इनके रुकने की व्यवस्था स्कूल व कॉलेजों में की गई है। इसके चलते आज कई स्कूलों में हाफ डे हो गया था। वहीं अब कल स्कूल बंद रहेंगे।

School Closed In Uttarakhand: कब खुलेंगे स्कूल

उत्तराखंड में अब स्कूल 20 अप्रैल को खुलेंगे। वही छात्रों से अनुरोध है कि इस संबंध में एक बार अपने स्कूल से जरूर संपर्क करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed