WB Board Madhyamik Result 2023: घोषित हुआ पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट, इस लिंक से डाउनलोड करें मार्कशीट
WB Board Madhyamik Result 2023, WBBSE 10th Result 2023: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ओर से माध्यमिक यानी 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकते हैं।
WBBSE 10th Result 2023
WB Board Madhyamik Result 2023, WBBSE 10th Result 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ओर से माध्यमिक यानी 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इसकी घोषणा आज यानी 19 मई को सबुह 10 बजे ऑनलाइन मोड में की गई है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है। संबंधित खबरें
WBBSE Madhyamik 10th Result 2023: इतना रहा 10वीं का पास प्रतिशतसंबंधित खबरें
बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 6,98,627 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 565,428 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इस साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत 88.8% दर्ज किया गया है। बता दें कि 10वीं में कुल पास स्टूडेंट्स में लड़कियों की संख्या 376068 और लड़कों की संख्या 306253 है।संबंधित खबरें
WBBSE Madhyamik 10th Topper 2023: देवदत्त ने मारी बाजीसंबंधित खबरें
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 10वीं में देवदत्त माझी ने 99.57 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि, शुभम पाल और रिफल हसन सरकार 98.71% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस साल 10वीं के रिजल्ट में 118 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई है।संबंधित खबरें
WB Class 10th Madhyamik Result 2023: फरवरी में हुई परीक्षासंबंधित खबरें
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। इस साल लगभग 7 लाख स्टूडेंट्स ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनका रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। संबंधित खबरें
How to download WB Class 10th Madhyamik Result 2023संबंधित खबरें
- पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, ओरिजनल मार्कशीट के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा क्योंकि यह संबंधित स्कूल कि ओर से वितरित की जाएगी। ध्यान रहे कि एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited