WBBSE West Bengal Board: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं का समय बदला, जानें क्यों लिया गया फैसला
WBBSE West Bengal Board Exam Timing: पश्चिम बंगाल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के समय में बदलाव हुआ है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने परीक्षा के शुरू होने के समय में बदलाव का ऐलान किया है।
WBBSE West Bengal Board Exam Timing
WBBSE West Bengal Board Exam Timing: पश्चिम बंगाल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के समय में बदलाव हुआ है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने परीक्षा के शुरू होने के समय में बदलाव का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) और पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) दोनों ने दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में इसकी घोषणा की।
इस वर्ष माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक दोनों परीक्षाएं सुबह 9.45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेंगी। बीते साल परीक्षा का समय सुबह 11.45 बजे से दोपहर 3 बजे तक था। हालांकि, न तो बोर्ड और न ही परिषद ने समय में बदलाव के पीछे कोई विशेष कारण बताया है। सूत्रों ने कहा कि बदले हुए समय पर निर्णय राज्य सचिवालय के कुछ विशिष्ट निर्देशों के बाद लिया गया है।
डब्ल्यूबीसीएचएसई द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगी। वहीं, डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगी। पिछले कुछ वर्षों के दौरान परीक्षा पेपर लीक और अन्य परीक्षा-संबंधी आरोपों के बीच इस वर्ष माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में आयोजित की जाएंगी।
डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि माध्यमिक परीक्षा केंद्रों और स्थलों के लिए परीक्षा के प्रत्येक दिन के लिए सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करना अनिवार्य होगा। अधिसूचना में, डब्ल्यूबीबीएसई सचिव सुब्रत घोष ने सभी परीक्षा केंद्र सचिवों और परीक्षा स्थल पर्यवेक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस संबंध में आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा परिणाम घोषित होने तक फुटेज को सुरक्षित रखना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited