Weekly GK and Current Affair: पिछले एक सप्ताह का जीके क्विज, 10 में से आप जानते हैं कितने जवाब?

Weekly GK and Current Affair: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सामान्य ज्ञान (जीके) और करेंट अफेयर्स (समसामायिक) जानकारियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। यहां हम आपके लिए साप्ताहिक जीके अपडेट को क्विज फॉर्मेट में लेकर आए हैं, जिसमें 10 सवाल और उनके जवाब विस्तृत विवरण के साथ शामिल हैं।

साप्ताहिक जीके और करेंट अफेयर्स क्विज

Weekly GK Update and Current Affairs Quiz: करेंट अफेयर्स और जीके अपडेट किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का अहम हिस्सा होते हैं और इनकी तैयारी लगातार करना यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी सहित कई परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी होता है। यहां पर हम आपके जीके के ज्ञान को चेक करने के लिए साप्ताहिक रूप से एक सीरीज लाए हैं, जिसमें वीकली जीके अपडेट वाले करेंट अफेयर क्विज को देख सकते हैं और अपने सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर को चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

1. 'ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग' में भारत की रैंक क्या है?

संबंधित खबरें

उत्तर - 48वां

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की ओर से वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में भारत अपने सबसे ऊपर वाले स्थान पर पहुंच गया है जो 48वें नंबर पर है। देश चार साल पहले 102वें स्थान पर था और सुरक्षा के कड़े उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन के मामले में भी यह 85.49 फीसदी तक सुधरा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed