West Bengal Class 10th Result 2023: जारी हुआ पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट, देखें टॉपर लिस्ट, मार्कशीट पाने का तरीका व पासिंग पर्सेंटेज

West Bengal Class 10th Result 2023: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं परिणाम 2023 जारी कर दिया गया है। छात्र अब आसानी से इन रिजल्ट को पश्चिम बंगाल की आधिकारिक साइट से चेक कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने इन रिजल्ट को आज ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर जारी किया है। इस साल कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी दर्ज किया गया है।

पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट

West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) West Bengal Class 10th Result 2023 जारी कर दिया गया है। छात्र अब आसानी से इन रिजल्ट को पश्चिम बंगाल की आधिकारिक साइट से चेक कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने इन रिजल्ट को आज ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर जारी किया है। इस साल कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी दर्ज किया गया है।

कौर रहा टॉपर

देवदत्त मांझी पश्चिम बंगाल माध्यमिक टॉपर हैं। जबकि रिजल्ट की बात करें, तो इस बार का रिजल्ट 86.16 गया है जबकि पिछली बार का रिजल्ट 86.60 था। डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि पूर्वी मिदनापुर ने सभी जिलों में सबसे अधिक 96.81 प्रतिशत रिजल्ट रहा, इसके बाद कालिम्पोंग 94.13 प्रतिशत और कोलकाता 93.75 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

6,37,105 हुए शामिल

गंगोपाध्याय ने बताया कि इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 6,37,105 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 5,48,909 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। तकनीकी आधार पर दो अभ्यर्थियों के परिणाम रोके गए हैं, जबकि 20 अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

End Of Feed