होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Education News Today: जानें किस राज्य में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए अलग से लॉन्च हुआ पोर्टल

WB Government Launched Centralised Admission Portal: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य संचालित कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक अलग से पोर्टल लॉन्च किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कोलकाता के विकास भवन में प्रवेश पोर्टल का अनावरण किया।

WB Government Launched Centralised Admission PortalWB Government Launched Centralised Admission PortalWB Government Launched Centralised Admission Portal

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल लॉन्च किया

WB Government Launched Centralised Admission Portal: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य संचालित कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक अलग से पोर्टल लॉन्च किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कोलकाता के विकास भवन में प्रवेश पोर्टल का अनावरण किया। पोर्टल को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों/विश्वविद्यालयों (पश्चिम बंगाल में 16 विश्वविद्यालय, 461 कॉलेज और कुछ अन्य उच्च शिक्षा संस्थान) में 7,217 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए डिजाइन किया गया है।

Centralised Admission Portal पर 24 जून से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जिन लोगों ने इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है, वे इस पोर्टल की मदद से राज्य के कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एक बयान में, राज्य शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय, स्वायत्त कॉलेज, अल्पसंख्यक कॉलेज, बी.एड., लॉ, ललित कला और प्रदर्शन कला, शिल्प, नृत्य, संगीत कॉलेज/ पाठ्यक्रम/ कार्यक्रम को केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली से बाहर रखा गया है।

End Of Feed