Summer Vacation in West Bengal 2024: पश्चिम बंगाल में लंबी होगी समर वेकेशन, ममता सरकार ने घोषित कीं गर्मी की छुट्टी
West Bengal Schools Summer Vacation 2024: पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी है। गर्मी जैसे जैसे अपना रंग दिखा रही है, वैसे वैसे बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां होना शुरू हो गई हैं। जानें कब से कब तक बंद रहेंगे पश्चिम बंगाल में स्कूल।
West bengal Schools Summer Vacation 2024
West Bengal Schools Summer Vacation 2024: अप्रैल का महीना आ चुका है। परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। स्कूलों में नया सेशन शुरू हो रहा है। गर्मी जैसे जैसे अपना रंग दिखा रही है, वैसे वैसे बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां होना शुरू हो गई हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी है। डब्ल्यूबीबीएसई पश्चिम बंगाल का स्टेट एजुकेशन बोर्ड है। इसने पश्चिम बंगाल में साल 2024 समर वैकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानें कब से कब तक बंद रहेंगे पश्चिम बंगाल में स्कूल।
Schools Summer Vacation in West Bengal
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में साल 2024 में गर्मियों की छुट्टियां 6 मई से शुरू होंगी और 2 जून तक चलेंगी। इसमें सार्वजनिक छुट्टियों और रविवार को छोड़कर कुल 22 दिनों की छुट्टियां शामिल हैं। इस अवधि में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों के शिक्षण संस्थान 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसी तरह, दार्जिलिंग, कलिमपोंग, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जैसे जिलों में स्कूल 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
UP School Summer Vacation 2024
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 41 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी रहेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई, 2024 को शुरू होगा और 30 जून, 2024 को समाप्त होगा। वहीं, बिहार शिक्षा विभाग, पटना ने नए शैक्षणिक वर्ष के लिए गर्मी की छुट्टी को 20 दिनों से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। बिहार स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 अप्रैल से 15 मई 2024 तक रहेगा।
Punjab School Summer Vacation 2024
पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 दिनों तक चलने की उम्मीद है। पिछले साल, पंजाब में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से 2 जुलाई, 2023 रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Delhi School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन होगी पढ़ाई
UPSC CMS Final Result 2024 OUT: यूपीएससी सीएमएस का फाइनल रिजल्ट जारी, कैटेगरी A में केशव को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई डेट शीट कब होगी जारी, जानें कब से शुरू हो रही परीक्षा
UPPSC Protest Big Update: एक ही दिन में होगी यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा, जानें क्या है आरओ एआरओ पर अपडेट
Bihar Police Constable Result 2024 OUT: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट देखने के बाद करना होगा ये काम, तभी हो पाएगी नियुक्ति
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited