APAAR ID Card: क्या है अपार आईडी कार्ड, जानें स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा वन नेशन वन आईडी का फायदा
APAAR ID Card, One Nation One Student ID: सरकार अब आधार कार्ड की तरह ही स्टूडेंट्स की पहचान के लिए आपार कार्ड ला रही है। APAAR का पूरा मतलब 'ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री' है।
APAAR ID Card
APAAR ID Card, One Nation One Student ID: सरकार अब आधार कार्ड की तरह ही स्टूडेंट्स की पहचान के लिए आपार कार्ड (APAAR ID Card) ला रही है। APAAR का पूरा मतलब 'ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री' है। यह कार्ड प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए बनाए जाएंगे। इस कार्ड के जरिए स्टूडेंट्स का सारा डेटा एक ही जगह पर मौजूद रहेगा।
एकेडमिक जर्नी का पूरा रिकॉर्ड
अपार कार्ड हर स्टूडेंट के लिए उसका यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा। यह प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके माध्यम से स्टूडेंट के स्कूल, कॉलेज और रिजल्ट से लेकर एकेडमिक जर्नी का पूरा रिकॉर्ड एक जगह पर मिल जाएगा। इस जानकारी को स्टूडेंट के आपार कार्ड नंबर से प्राप्त किया जा सकेगा।
देश भर में करेगा काम
आपार कार्ड देश के हर हिस्से में काम करेगा। इसकी मदद से स्टूडेंट आसानी से स्कूल या कॉलेज भी बदल सकेंगे। साथ ही 18 साल पूरे होने पर उनका नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है। अपार आईडी की मदद से स्टूडेंट्स को क्रेडिट स्कोर मिलेगा, जिसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा और नौकरी के समय पर होगा।
अभिभावकों की सहमति अनिवार्य
आपार कार्ड को बनाने के लिए स्टूडेंट्स के अभिभावकों से पहले सहमति ली जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक तय फार्मेट का फार्म दिया जा रहा है। इस फार्म को अभिभावकों से भरवाकर जमा कराया जाएगा। इसके बाद कार्ड बनाया जाएगा। बता दें कि आपार कार्ड का डाटा भी गोपनीय रहेगा और जरूरत के वक्त ही केवल सरकारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Bihar Board 2025 Date Sheet: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए डेटशीट कब होगी जारी, देखें पिछले साल का डेटा
SSC CHT Admit Card 2024: एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर, ऐसे करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 कब आएगा, कैसे करें चेक? भरे जाएंगे 46617 पद
NTA SWAYAM July 2024 Admit Card: एनटीए ने जारी किए SWAYAM परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड
Bihar School Holiday List 2025: बिहार में छुट्टियों की लिस्ट जारी, 2 महीने बंद रहें स्कूल, देखें हॉलिडे कैलेंडर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited