Education News: बोर्ड परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ लें CBSE का ये नोटिस, सभी छात्रों को बनवाना होगा APAAR ID, पढ़ें डिटेल में पूरी खबर
CBSE Notification 2025, APAAR ID Kya Hai Form kaise Bhare: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं व सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ध्यान दें, सीबीएसई ने नई गाइडलाइंस जारी की है।

सीबीएसई अपार आईडी क्या है फॉर्म कैसे भरें
CBSE Notification 2025, APAAR ID Kya Hai Form kaise Bhare: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं व सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ध्यान दें, सीबीएसई ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसके तहत सभी को APAAR ID बनवाने के लिए कहा गया है। बता दें, APAAR का पूरा नाम Automated Permanent Academic Account Registration (APAAR) है। गौरतलब है कि इस बारे में बहुत से छात्र छात्राओं या अभिवाहकों को डिटेल में नहीं पता होगा, ऐसे में APAAR ID के महत्व को समझाने के लिए पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजित किए जाने की योजना है।
APAAR ID Kya Hai, अपार आईडी क्या है?
What is APAAR ID? आईडी यानी आइडेंटिटी, इसमें छात्र की पूरी जानकारी होगी। एजुकेशन डिटेल्स से लेकर स्काॅलरशिप और स्पोर्ट्स डिटेल्स तक की जानकारी भी इस आईडी के जरिये मिल सकेगी। APAAR ID से पता चल सकेगा कि छात्र ने कौन-सा कोर्स किया है, उसके मार्क्स कितने थे, उसके पास स्पोर्ट्स के अलावा कौन कौन से सर्टिफिकेट हैं।
अभिभावकों की सहमति जरूरी
सीबीएसई के नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूलों को अभिभावकों को सहमति पत्र वितरित करना होगा, जिसमें माता-पिता को आईडी फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे। इसके अलावा, अपार आईडी बनाने के लिए आधार विवरण का उपयोग करने की अनुमति भी अभिभावकों से प्राप्त करनी होगी, यदि पैरेंट्स सहमति नहीं देते, तो छात्र की अपार आईडी नहीं बनाई जा सकेगी।
'वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' से है कनेक्शन
यह सब डिजिलॉकर के साथ इंटीग्रेशन से संभव हो सकेगा। APAAR ID केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ स्कीम के तहत बनाई जा रही है। अपार आईडी मॉनिटरिंग (AIM) प्रणाली को CBSE ने APAAR IDs के विकास और प्रबंधन की निगरानी के लिए विकसित किया है। पोर्टल पर छात्र की जानकारी को समय-समय पर अपडेट भी कर सकते हैं। इसके अलावा CBSE की वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस भी किया जा सकेगा।
हर छात्र की यूनीक आईडी
हर छात्र को 12 अंकों का यूनीक आईडी नंबर मिलेगा। इसके अलावा अपार आईडी कार्ड में छात्र का नाम, सेक्स, जन्म तिथि, पता, माता पिता का नाम, एकेडिमक, स्पोर्ट्स की जानकारी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, ओलंपियाड आदि की जानकारी होगी। AIM प्रणाली का उद्देश्य छात्र रिकॉर्ड की सटीकता बढ़ाना और शैक्षिक उपलब्धियों को ट्रैक करना है।
APAAR ID कैसे बनेगी
APAAR ID बनवाने के लिए पैरेंट्स को छात्र के आधार कार्ड और अपने आधार कार्ड की प्रति के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके स्कूल को सौंपना होगा। इसके बाद स्कूल स्तर पर छात्र की अपार आईडी तैयार कर दी जाएगी, जैसे ही आईडी तैयार होगी, इसकी जानकारी अभिभावक के रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

DU में एडमिशन के लिए कितनी जाती है सीयूईटी यूजी की कटऑफ, यहां देखें

UP Police Constable Recruitment 2025: जारी होने जा रहा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

JEE NDA Free Coaching: फ्री में जेईई, एनडीए व दूसरी परीक्षाओं की कोचिंग करने का मौका, मेधावी स्कूली छात्रों के लिए विशेष पहल

CTET 2025 Notification: जारी होने जा रहा सीटीईटी नोटिफिकेशन, ctet.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई

Google में प्लेसमेंट देकर छा गया बिहार का ये कॉलेज, कई छात्रों को मिला लाखों का पैकेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited