CBSE 9th 11th New Skill Subject: क्या हैं कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए सीबीएसई के नए स्किल सब्जेक्ट, यहां जानिए

CBSE Class 9th and 11th New Skill Subject: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 9वीं और 11वीं में नए कौशल विषय यानी स्किल सब्जेक्ट जोड़े हैं। यहां पर इस बारे में विवरण को जान सकते हैं और बोर्ड की ओर से पेश किए गए स्किल सब्जेक्ट की लिस्ट भी देख सकते हैं।

CBSE New Skill Subjects for Board Exam 2023

CBSE बोर्ड परीक्षा 2023

CBSE Class 9th and Class 11th New Skill Subjects List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने हाल में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में नए कौशल विषय यानी स्किल सब्जेक्ट शुरू किए हैं। एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुसार, सीबीएसई अपने से जुड़े स्कूलों में 'कौशल शिक्षा' को एकीकृत करने के लिए लगातार पहल की है। मौजूदा समय में 27 लाख से ज्यादा छात्र लगभग 22,000 सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में कक्षा 9th-11th में कौशल विषयों का अध्ययन कर रहे हैं। सीबीएसई की ओर से हाल के दिनों में ली गई कुछ पहलों की लिस्ट को यहां पर देख सकते हैं।

1. नए कौशल मॉड्यूल का इंट्रो:

सीबीएसई ने मिडिल स्कूल के लिए कौशल मॉड्यूल पेश कर दिए है। नोटिस के अनुसार, सीबीएसई मिडिल स्कूल छात्रों के लिए 33 कौशल मॉड्यूल की पेशकश की जा रही है। कौशल मॉड्यूल 12-15 घंटे की अवधि के होने वाले हैं।

2. नए कौशल विषयों का परिचय:

वर्तमान में, कक्षा 9वीं-10वीं में कुल 22 कौशल विषय यानी स्किल सब्जेक्ट और कक्षा 11वीं-12वीं में 43 कौशल विषय यानी स्किल सब्जेक्ट बोर्ड की ओर से पेश किए जा रहे हैं।

सीबीएसई की ओर से पेश किए गए नए कौशल सब्जेक्ट यानी स्किल सब्जेक्ट की लिस्ट यहां पर दी गई है:

सीबीएसई कक्षा 9वीं:

1. डिजायन, थिकिंग एंड इनोवेशन

2. फाउंडेशन स्किल्स फॉर साइंसेज (फार्मास्यूटिकल एंड बायोटेक्नोलॉजी)

3. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर

सीबीएसई कक्षा 11वीं:

1. डिजायन, थिकिंग एंड इनोवेशन

2. फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर

3. लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट

4. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर

नोट: मान्यता प्राप्त स्कूल अपने छात्रों को कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में यहां बताए नए विषयों के लिए सीबीएसई रजिस्ट्रेशन पोर्टल की मदद से परीक्षा यूनिट की मदद से दिए कार्यक्रम के अनुसार रजिस्टर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited