IndiaAI मिशन के तहत 1 करोड़ जीतने का मौका, जानें कौन व कैसे भर सकता है फॉर्म

IndiaAI Mission in Hindi: भारत एआई सेक्टर में प्रबल दावेदार के रूप में पांव जमा रहा है। अगर आप भी एआई में इंट्रेस्टेड हैं तो भारत की AI journey का हिस्सा बनिए। एआई सॉल्यूशंस के लिए अपने नीचे दिए लिंक से फॉर्म भरें, ताकि स्वास्थ्य सेवा, कृषि, गवर्नेंस, जलवायु परिवर्तन और लिर्निंग डिस्एबिलिटी में असिस्टिव टेक्नोलॉजी में सकारात्मक बदलाव ला सके, यहीं नहीं इस प्रतियोगिता के विजेता को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

इंडियाएआई मिशन

IndiaAI Mission in Hindi: एआई लीडरशिप (AI leadership) को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, IndiaAI मिशन को 7 मार्च, 2024 को मंजूरी दी गई थी। इस मिशन का उद्देश्य AI सेक्टर में भारत के वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करना, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, नैतिक और जिम्मेदार AI परिनियोजन सुनिश्चित करना और समाज के सभी वर्गों में AI के लाभों का लोकतंत्रीकरण करना है। एआई से जुड़ी प्रतियोगिता के लिए फॉर्म भरें, जीतने वाले को एक करोड़ की राशि दी जाएगी।

क्या है IndiaAI Mission

IndiaAI Mission AI इकोसिस्टम तंत्र के प्रमुख स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें कंप्यूट कैपिसिटी, इनोवेशन सेंटर, डेटासेट प्लेटफॉर्म, एप्लिकेशन डेवलपमेंट इनिशिएटिव, फ्यूचरस्किल्स, स्टार्टअप फाइनेंसिंग और सिक्योर और रिलायबल यानी विश्वस करने योग्य AI शामिल हैं।

IndiaAI मिशन के तहत प्रमुख पहलों में से एक IndiaAI एप्लिकेशन डेवलपमेंट पिलर है, जो AI से जुड़े समाधानों को बढ़ावा देना चाहता है। यह पहल महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाने की क्षमता वाले परिवर्तनकारी AI applications को विकसित करने, बढ़ाने और अपनाने को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

End Of Feed