General Knowledge: अंतरराज्यीय चीता संरक्षण परिसर क्या है? सामान्य ज्ञान का जरूरी प्रश्न

What is Interstate Cheetah Conservation Complex: भारत का लक्ष्य अगले 25 वर्ष के भीतर मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुनो-गांधी सागर परिक्षेत्र में एक अंतर-राज्यीय चीता संरक्षण परिसर का निर्माण करना है।

अंतरराज्यीय चीता संरक्षण परिसर (image - canva)

What is Interstate Cheetah Conservation Complex in Hindi: भारत का लक्ष्य अगले 25 वर्ष के भीतर मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुनो-गांधी सागर परिक्षेत्र में एक अंतर-राज्यीय चीता संरक्षण परिसर का निर्माण करना है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए केंद्र व उनके राज्य से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है, ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से जानें क्या है अंतरराज्यीय चीता संरक्षण परिसर, और क्यों है यह जरूरी
पूरे हुए ‘प्रोजेक्ट चीता’ के दो वर्ष
‘प्रोजेक्ट चीता’ के दो वर्ष पूरे होने पर 17 सितंबर को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष के अंत तक गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में चीतों का एक नया समूह लाए जाने की संभावना है तथा उन्हें अगले पांच वर्ष तक खुले परिवेश में छोड़ा जाएगा।
End Of Feed