क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम? जिससे करोड़ों स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में मिल सकता है फायदा

One Nation One Subscription in Hindi: वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम क्या है? कैसे होगा इससे हायर स्टडी करने वाले छात्रों का भला? चलिए आज इसके बारे में जानते हैं, बता दें, ये स्कीम नए साल के मौके पर शुरू होने वाली है। जानें इसके बारे में

एक राष्ट्र एक सदस्यता योजना

One Nation One Subscription in Hindi: वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम क्या है? कैसे होगा इससे हायर स्टडी करने वाले छात्रों का भला? चलिए आज इसके बारे में जानते हैं, सरकार ने रिसर्च और इनोवेशन सेक्टर को गति देने के लिए इस स्कीम को शुरू किया। इसके चलते छात्रों को दुनियाभर के शोध पत्रों और जर्नल की तलाश के लिए परेशान नहीं होना होगा। (One Nation One Subscription UPSC) इस स्कीम पर अगले 3 सालों में छह हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। जानें इसके बारे में

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम क्या है?, One Nation One Subscription Scheme Kya Hai

ये केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसे वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन के अलावा 'एक राष्ट्र, एक सदस्यता' भी कह सकते हैं। इसके जरिये करीब 1.8 करोड़ छात्र 1 जनवरी से दुनिया भर की शीर्ष पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले 'रिसर्च पेपर्स' तक पहुंच बना सकेंगे। ये स्कीम सरकार द्वारा वित्तपोषित होगी, विश्वविद्यालयों और आईआईटी समेत देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों को यह लाभ नए साल से मिलेगा।

One Nation One Subscription in Hindi

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ए. के. सूद ने 10 दिसंबर को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया था कि 'एक राष्ट्र, एक सदस्यता' योजना के पहले चरण के तहत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, गणित, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान और मानविकी पर 13,400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाएं शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।

End Of Feed