Things to do in College: कॉलेज में पढ़ाई के अलावा जरूर करें ये काम, पर्सनालिटी में आएगा निखार

Things to do in College: स्कूल से कॉलेज लाइफ काफी अलग होती है। यहां छात्र क्लास और किताबों से बाहर भी कई चीजें सीखते हैं, जिससे उन्हें कॉलेज के बाद नौकरी ढूंढने या करियर तय करने में काफी मदद मिलती है।

Things to do in College

Things to do in College: अपने स्कूल के दिनों में ही स्टूडेंट्स कॉलेज लाइफ को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। हालांकि, यह भी सच है कि स्कूल लाइफ से कॉलेज लाइफ काफी अलग होती है। कॉलेज एक ऐसी जगह हैं, जहां आप क्लास और किताबों से बाहर भी कई चीजे सीखते हैं। इससे न केवल आपकी पर्सनालिटी में निखार आता है, बल्कि ये नए अनुभव आपके आगे के जीवने में भी बहुत काम आते हैं। यहां के बाद ऐसे मौके नहीं के बराबर ही मिलते हैं। अगर आप भी किसी कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहें हैं तो कॉलेज में पढ़ाई के अलावा भी अलग अलग एक्टिविटीज का हिस्सा जरूर बनें। इससे आपको कॉलेज के बाद जॉब सर्च करने या उसके बाद करियर में काफी मदद मिलेगी।
संबंधित खबरें

इंटर्नशिप

कॉलेज की छुट्टियों के दौरान केवल घूमने और वेब सीरीज देखने की जगह किसी कंपनी में इंटर्नशिप जरूर करें। इंटर्नशिप एक शॉर्ट टर्म वर्क एक्सपीरियंस है। स्टूडेंट्स कंपनियों में इंटर्नशिप कर के काम की बारीकियों को समझते हैं। यहां, स्टूडेंट्स को अपनी स्किल्स को उभारने का मौका मिलता है। आमतौर पर इंटर्नशिप की अवधि कुछ महीनों की होती है लेकिन कई बार इंटर्नशिप के बाद आपको कंपनी से नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है।
संबंधित खबरें

एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज

कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई के साथ ही कई किस्म की एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज भी होती हैं। स्टूडेंट्स अपनी रुचि के अनुसार स्पोर्ट्स, ब्लॉग राइटिंग, फिल्म क्लब, हाईकिंग, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्लेयिंग, डांस, ड्रामा, फोटोग्राफी, ड्राइंग और पेंटिंग आदि एक्टिविटीज कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed