Things to do in College: कॉलेज में पढ़ाई के अलावा जरूर करें ये काम, पर्सनालिटी में आएगा निखार
Things to do in College: स्कूल से कॉलेज लाइफ काफी अलग होती है। यहां छात्र क्लास और किताबों से बाहर भी कई चीजें सीखते हैं, जिससे उन्हें कॉलेज के बाद नौकरी ढूंढने या करियर तय करने में काफी मदद मिलती है।
Things to do in College
Things to do in College: अपने स्कूल के दिनों में ही स्टूडेंट्स कॉलेज लाइफ को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। हालांकि, यह भी सच है कि स्कूल लाइफ से कॉलेज लाइफ काफी अलग होती है। कॉलेज एक ऐसी जगह हैं, जहां आप क्लास और किताबों से बाहर भी कई चीजे सीखते हैं। इससे न केवल आपकी पर्सनालिटी में निखार आता है, बल्कि ये नए अनुभव आपके आगे के जीवने में भी बहुत काम आते हैं। यहां के बाद ऐसे मौके नहीं के बराबर ही मिलते हैं। अगर आप भी किसी कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहें हैं तो कॉलेज में पढ़ाई के अलावा भी अलग अलग एक्टिविटीज का हिस्सा जरूर बनें। इससे आपको कॉलेज के बाद जॉब सर्च करने या उसके बाद करियर में काफी मदद मिलेगी।
इंटर्नशिपकॉलेज की छुट्टियों के दौरान केवल घूमने और वेब सीरीज देखने की जगह किसी कंपनी में इंटर्नशिप जरूर करें। इंटर्नशिप एक शॉर्ट टर्म वर्क एक्सपीरियंस है। स्टूडेंट्स कंपनियों में इंटर्नशिप कर के काम की बारीकियों को समझते हैं। यहां, स्टूडेंट्स को अपनी स्किल्स को उभारने का मौका मिलता है। आमतौर पर इंटर्नशिप की अवधि कुछ महीनों की होती है लेकिन कई बार इंटर्नशिप के बाद आपको कंपनी से नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है।
एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीजकॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई के साथ ही कई किस्म की एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज भी होती हैं। स्टूडेंट्स अपनी रुचि के अनुसार स्पोर्ट्स, ब्लॉग राइटिंग, फिल्म क्लब, हाईकिंग, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्लेयिंग, डांस, ड्रामा, फोटोग्राफी, ड्राइंग और पेंटिंग आदि एक्टिविटीज कर सकते हैं।
NCC या NSS का बनें हिस्सा
एनसीसी करके लीडरशिप जैसे कई गुण विकसित होते हैं। यही नहीं, एनसीसी के बाद कई सरकारी नौकरियों में अच्छी-खासी छूट भी मिलती है। भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अलावा कई अन्य सेवाओं में आसानी से नौकरी मिल जाती है। इसी तरह एनएसएस सर्टिफिकेट होने पर भी कई सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है।
प्लान करें ट्रिप
कॉलेज के दौरान दोस्तों के साथ बिताए गए पल ताउम्र याद रहते हैं। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और कुछ एंडवेचरस करना चाहते हैं तो दोस्तों के साथ ट्रिप जरूर प्लान करें। इस उम्र में दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही अलग होता है। इससे बेहतरीन अनुभवों के साथ आपको किसी नई जगह की जानकारी भी मिलेगी।
नेटवर्किंग
कॉलेज में न केवल हमारे देश के विभिन्न कल्चर्स से लोग होते हैं बल्कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से भी आपका वास्ता पड़ता है। ऐसे में दूसरों से मिलने-जुलने के कारण आपकी स्किल्स में भी सुधार आएगा और समय आने पर मदद भी मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited