कॉलेज का पहला दिन होगा शानदार, बस इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

What to do on First Day of College: कॉलेज को लेकर लोगों के मन में ढे़र सारी उम्मीदों के साथ कुछ सवाल व डर भी होते हैं। ऐसे में कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने कॉलेज के पहले दिन को यादगार बना सकते हैं।

What to do on First Day of College

What to do on First Day of College: दिल्ली समेत देशभर के विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्कूल की दहलीज को पार करके कॉलेज लाइफ में प्रवेश करना रोमांच और चुनौतियों से भरपूर हो सकता है। लाखों स्टूडेंट्स अभी से अपने कॉलेज के पहले दिन को खास बनाने की तैयारी में लग गए होंगे। कॉलेज को लेकर लोगों के मन में ढे़र सारी उम्मीदों के साथ कुछ सवाल व डर भी होंगे। ऐसे में कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने कॉलेज के पहले दिन को यादगार बना सकते हैं।
संबंधित खबरें

पहनावें का रखें ख्याल

कॉलेज के पहले दिन अच्छी तरह से ड्रेसअप होकर जाएं। कपड़ा ऐसे होने चाहिए, जो बिना आपके कहे आपके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करे। आउटफिट मौसम के मुताबिक लेकिन आरामदायक होना चाहिए। इसके साथ ही फुटवियर भी आरामदायक पहनें ताकि ज्यादा चलने में समस्या न हो।
संबंधित खबरें

खुद पर रखें विश्वास

कॉलेज के पहले दिन नर्वस होना लाजमी है लेकिन अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। आपकी तरह ही बाकी स्टूडेंट्स का भी कॉलेज में पहला ही दिन होगा। ऐसे में नए लोगों, नए माहौल और नए टीचर्स के लिए खुद को मेंटली तैयार कर लें। ध्यान रखें कि आपका आत्मविश्वास घमंड में न बदलने पाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed