UGC NET Answer Key: जानिए कब तक जारी होगी यूजीसी नेट आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

UGC NET Answer Key Date: यूजीसी नेट के दिसंबर साइकिल के लिए प्रोविजनल आंसर की जल्द ही एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। सभी पांच स्टेप्स और 83 विषयों के लिए UGC NET की अनंतिम उत्तर कुंजी यानी प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध कराई जाएगी।

UGC NET Answer Key

यूजीसी नेट परीक्षा आंसर की

How to Download UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट की परीक्षा जिन भी उम्मीदवारों ने दी थी, उनके लिए अनंतिम उत्तर कुंजी यानी प्रोविजनल आंसर की के साथ यूजीसी नेट आंसर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार प्रोविजनल UGC NET आंसर की के साथ प्रतिक्रिया पत्रक यानी रिस्पॉन्स शीट की तुलना करके दिसंबर 2022 साइकिल के लिए UGC NET परीक्षा में अपने पाए अंकों का अनुमान लगाने में सक्षम होंगे। यूजीसी नेट परीक्षा आंसर की जारी हो जाने के साथ ही, UGC NET की आपत्ति विंडो यानी ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दी जाएगी।

UGC NET Dec 2022: यूजीसी नेट आंसर की डाउनलोड करने के स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद वेबसाइट होम पेज पर, 'UGC NET Dec 2022 Answer Key' लिंक को क्लिक करें।

यहां से यूजीसी नेट डाउनलोड लिंक एक नए टैब में खुलेगा।

इसके बाद यूजीसी नेट आंसर की प्रदर्शित होगी।

विवरण चेक करके इसके पीडीएफ रूप में डाउनलोड करें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।

अगर यूजीसी नेट आवेदकों को लगता है कि प्रश्न गलत हैं, तो वह प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करके उनको चुनौती दे सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा से जुड़े आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल, 2023 तक है।

करेक्शन विंडो 12 अप्रैल को खुलेगी और 18 अप्रैल, 2023 को बंद होगी। परीक्षा 6, 7 और 8 जून 2023. को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने को लेकर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited