Astronaut Prashant Nair: कौन हैं प्रशांत नायर? जिनको मिलेगा 40 साल बाद अंतरिक्ष में जानें का मौका

ISRO Gaganyaan Mission Prashant Nair Education: इसरो के गगनयान मिशन के लिए सैकड़ों पायलट का टेस्ट लिया गया। इनमें से चार पायलट को अंतरिक्ष में जाने का मौका मिला है। इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में एक नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर का भी है।

एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर

Astronaut Prashant Nair Education: इसरो के नए मिशन गगनयान को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का ऐलान कर दिया है। इन 4 एस्ट्रोनॉट्स का नाम शुभांशु शुक्ला, अंगद प्रताप, प्रशांत नायर और अजित कृष्णन है। इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में एक नाम केरल के प्रशांत नायर का भी है।

चंद्रयान 3 और आदित्य एल 1 मिशन की कामयाबी के बाद इसरो अपने नए मिशन की शुरुआत करने जा रहा है। इसरो के मिशन गगनयान के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम सामने आ गए हैं। गगनयान मिशन में एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर ग्रुप कैप्टन हैं। आइए जानते हैं एस्ट्रोनॉट नायर कौन हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है।

कौन हैं एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर?

गगनयान मिशन में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर का पूरा नाम प्रशांत बालाकृष्णन नायर है। प्रशांत केरल के पलक्कड के नेनमारा के रहने वाले हैं। वो एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के रूप में कार्यरत हैं। प्रशांत नायर को मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए रूस में ट्रेनिंग दी गई थी।

End Of Feed