Who is Ishita Kishore: कौन है UPSC की टॉपर इशिता किशोर? कभी फुटबॉल से कमाया था नाम

Who is Ishita Kishore: इशिता किशोर ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं। इनके पिता वायु सेना में अधिकारी थे और इशिता की मां एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। उनके बड़े भाई वकील हैं। यूपीएससी में टॉप करने के बाद इशिता ने कहा कि वो अपनी इस सफलता के लिए परिवार की आभारी हैं।

UPSC 2023 की टॉपर इशिता किशोर

Who is Ishita Kishore: अगर आपने असफलताओं से डरना छोड़ दिया तो एक दिन कामयाबी झक मारकर आपके कदमों में आ ही गिरती है। कुछ इसी तरह की कहानी है यूपीएससी 2023 की टॉपर (UPSC 2023 Topper) इशिता किशोर की। दो बार यूपीएसएसी में फेल होने के बाद भी इशिता ने हार नहीं मानी और तीसरी बार में उसने वो कारनाम कर दिया, जिसने इतिहास रच दिया। इशिता ने इस साल यूपीएससी में पहला स्थान हासिल किया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- UPSC 2022 Result: यूपीएससी 2022 में लड़कियों ने मारी बाजी, इशिता किशोर ने किया टॉप

संबंधित खबरें

इशिता किशोर का परिवार (Ishita Kishore Family)

संबंधित खबरें
End Of Feed