शतरंज के दिग्गज हैं भारत के 18 वर्षीय R Praggnanandhaa जानें इनसे जुड़ी जरूरी बातें, चंद्रयान की स्पीड से तेज है इनका दिमाग

R Praggnanandhaa Biography, Profile, Age, Education in Hindi: सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि कौन हैं आर प्रगनानंद, क्यों है चर्चा में व इनसे जरूरी सवाल जवाब किस तरह से परीक्षा में पूछा जा सकता है।

R Praggnanandhaa Biography, Profile, Age, Education in Hindi: R Praggnanandhaa भारतीय चेस प्लेयर हैं, जिनकी उम्र मात्र 18 वर्ष है, बता दें, 24 अगस्त को मैग्नस कार्लसन और आर प्रगनानंद के बीच शतरंज विश्वकप का फाइनल खेला गया, टाइब्रेकर के बाद कार्लसन ने जीत दर्ज की, आइये जानते हैं आर प्रगनानंद से जुड़ी 10 बातें, जो सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिहाज से आपको जरूर जानना चाहिए।

आर प्रगनानंद क्यों है चर्चा में

आर प्रगनानंद भारत के सबसे कम उम्र के शतरंज चैंपियन हैं। इन्होंने फिडे शतरंज विश्व कप टूर्नामेंट 2023 के फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को टक्कर दी लेकिन टाइब्रेकर राउंड के बाद हार गए।

कौन हैं R Praggnanandhaa?

भारतीय ग्रैंडमास्टर R Praggnanandhaa भारत ही नहीं दुनिया के प्रसिद्ध चेस प्लेयर में से एक हैं, जिनका जन्म 5 अगस्त को साल 2005 में हुआ था।

End Of Feed