Who is Varanasi DM: कौन हैं PM मोदी का नामांकन कराने वाले IAS राजलिंगम, जानें कितनी थी UPSC रैंक

Who is S Rajalingam IAS: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन (PM Modi Nomination 2024) कराने वाले डीएम की चर्चा हर तरफ हो रही है। आइए जानते हैं। देश के तेज-तर्रार IAS ऑफिसर में शामिल एस राजलिंगम (S Rajalingam IAS Biography) कौन हैं।

IAS Rajalingam.

आईएएस एस राजलिंगम

DM Varanasi S Rajalingam IAS Rank: लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण खत्म हो गया है। इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। पीएम मोदी के नॉमिनेशन के बाद हर तरफ वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (Varanasi DM S Rajalingam IAS) की चर्चा हो रही है। नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के डीएम को नामांकन पत्र पकड़या यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन (PM Modi Nomination 2024) कराने वाले वाराणसी के डीएम (S Rajalingam IAS Biography) कौन हैं।

Who is DM Varanasi S Rajalingam IAS: कौन हैं वाराणसी के डीएम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन कराने वाले डीएम का नाम है एस राजलिंगम (S Rajalingam IAS)। नामांकन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। इस दौरान वो डीएम एस राजलिंगम को नामांकन पत्र पकड़ाते नजर आ रहे हैं। पीएम से नामांकन पत्र लेने वाले DM एस राजलिंगम UPSC 200 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

एस राजलिंगम को साल 2022 में वाराणसी का जिलाधिकारी चुना गया था। इससे पहले IAS राजलिंगम कुशीनगर में पोस्टेड थे। उकी पहचान देश के तेज-तर्रार अधिकारियों में है। साफ-सुथरी छवि वाले राजलिंगम की शासन पर अच्छी पकड़ है।

IAS S Rajalingam Education: कहां तक की है पढ़ाई?

आईएएस एस राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुवली के रहने वाले हैं। शुरुआती पढ़ाई मद्रासी बोर्ड में होने के चलते वो इंग्लिश को प्राथमिकता देते हैं। राजलिंगम एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने स्कूलिंग के बाद इंजीनियरिंग की है। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

S Rajalingam IAS UPSC Rank

आईएएस एस राजलिंगम ने साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली थी। इस दौरान उनको ऑल ओवर इंडिया रैंक - 221 प्राप्त हुआ था। एसएटी कैटेगरी के राजलिंगम को IAS कैडर मिला। उनकी पहली पोस्टिंग साल 2009 में बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के रूप में देवरिया और डीएम के रूप में औरैया, सुल्तानपुर और सोनभद्र में सेवा दे चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited