Who is Varanasi DM: कौन हैं PM मोदी का नामांकन कराने वाले IAS राजलिंगम, जानें कितनी थी UPSC रैंक

Who is S Rajalingam IAS: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन (PM Modi Nomination 2024) कराने वाले डीएम की चर्चा हर तरफ हो रही है। आइए जानते हैं। देश के तेज-तर्रार IAS ऑफिसर में शामिल एस राजलिंगम (S Rajalingam IAS Biography) कौन हैं।

आईएएस एस राजलिंगम

DM Varanasi S Rajalingam IAS Rank: लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण खत्म हो गया है। इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। पीएम मोदी के नॉमिनेशन के बाद हर तरफ वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (Varanasi DM S Rajalingam IAS) की चर्चा हो रही है। नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के डीएम को नामांकन पत्र पकड़या यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन (PM Modi Nomination 2024) कराने वाले वाराणसी के डीएम (S Rajalingam IAS Biography) कौन हैं।

Who is DM Varanasi S Rajalingam IAS: कौन हैं वाराणसी के डीएम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन कराने वाले डीएम का नाम है एस राजलिंगम (S Rajalingam IAS)। नामांकन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। इस दौरान वो डीएम एस राजलिंगम को नामांकन पत्र पकड़ाते नजर आ रहे हैं। पीएम से नामांकन पत्र लेने वाले DM एस राजलिंगम UPSC 200 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

एस राजलिंगम को साल 2022 में वाराणसी का जिलाधिकारी चुना गया था। इससे पहले IAS राजलिंगम कुशीनगर में पोस्टेड थे। उकी पहचान देश के तेज-तर्रार अधिकारियों में है। साफ-सुथरी छवि वाले राजलिंगम की शासन पर अच्छी पकड़ है।

End Of Feed