GK तेज है तो बताइये कौन हैं देश की पहली महिला ओलंपिक मेडलिस्ट, जानें क्यों कहा जाता है 'द आयरन लेडी'

Karnam Malleswari kaun hai Kisse Sambandhit hai: कौन हैं कर्णम मल्लेश्वरी, जिन्हें खेल जगत में कहते हैं 'द आयरन लेडी' GK तेज है तो बताइये Karnam Malleswari का 19 सितंबर से क्या है कनेक्शन

देश की पहली महिला ओलंपिक मेडलिस्ट

Karnam Malleswari kaun hai Kisse Sambandhit hai: भारत ने 1900 में पहला मेडल जीता था, आज के समय में देश के पास बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, बॉक्सर मैरीकॉम, लवलीना और रेसलर साक्षी मलिक जैसी महिला ओलंपिक मेडलिस्ट हैं, लेकिन इन सब को यह सपना दिखाने का हौंसला दिया उस एक खिलाड़ी ने जो देश की पहली महिला ओलंपिक मेडलिस्ट बनी।

देश की पहली महिला ओलंपिक मेडलिस्ट, First Indian Female Olympic Medalist

‘ओवर-वेट’ या पुराने जमाने की खिलाड़ी कह कर जिस एथलीट का दुनिया मजाक उड़ाती थी, उसने महज कुछ जादुई क्षणों में उन आलोचनाओं को प्रशंसा में तब्दील कर दिया। 19 सितंबर 2000, ये वही तारीख है जब भारोत्तोलक (वेटलिफ्टर) कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक पदक जीता था। वो इस मुकाम को हासिल करने वाली भारत की पहली महिला एथलीट भी हैं।

First Indian Women Olympic Medalist

कुल 240 किलोग्राम में उन्होंने स्नैच श्रेणी में 110 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भार उठाते हुए कांस्य पदक जीता। तब उन्होंने वेटलिफ्टिंग के 69 किग्रा वर्ग में यह पदक जीता था।
End Of Feed