IIT, DU समेत कई कॉलेज शुरू कर रहे डुअल, जॉइंट और ट्विनिंग डिग्री? जानें क्या है तीनों में अंतर

Higher Education: IIT बॉम्बे जापान की टोहोकु यूनिवर्सिटी के साथ जॉइंट एकेडमिक रिसर्च प्रोग्राम तैयार कर रही है। इसी तरह IIT चेन्नई भी पिछले साल जर्मनी की ड्रेसडेन यूनिवर्सिटी के साथ डुअल डिग्री शुरू करने के लिए काम कर रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी डुअल डिग्री की शुरुआत कर दी है।

Higher Education

Higher Education

मुख्य बातें
  • यूजीसी ने डुअल, जॉइंट डिग्री और ट्विनिंग प्रोग्राम कराने की दी मंजूरी।
  • इन प्रोग्राम के तहत एक भारतीय और एक विदेशी यूनिवर्सिटी मिलकर प्रोग्राम का करिकुलम तैयार करेंगे।
  • IIT और DU समेत कई कॉलेजों ने ये प्रोग्राम शुरू कर दिया है।

Higher Education: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों को डुअल, जॉइंट डिग्री और ट्विनिंग प्रोग्राम कराने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) और दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) समेत कई बड़े कॉलेज ने पिछले साल ही डुअल, ट्विनिंग और जॉइंट डिग्री शुरू करने की तैयारी कर दी है। इससे स्टूडेंट्स को न केवल क्वॉलिटी एजुकेशन मिलेगी बल्कि ग्लोबल एक्सपोजर का भी मौका मिलेगा।

IIT बॉम्बे जापान की टोहोकु यूनिवर्सिटी के साथ जॉइंट एकेडमिक रिसर्च प्रोग्राम तैयार कर रही है। इसी तरह IIT चेन्नई भी पिछले साल जर्मनी की ड्रेसडेन यूनिवर्सिटी के साथ डुअल डिग्री शुरू करने के लिए काम कर रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी डुअल डिग्री की शुरुआत कर दी है। वहीं, मुंबई यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल और एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने भी डुअल, जॉइंट और ट्विनिंग डिग्री को मंजूरी दे दी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर डुअल, जॉइंट डिग्री और ट्विनिंग प्रोग्राम में क्या अंतर होता है।

डुअल डिग्री प्रोग्राम

डुअल डिग्री प्रोग्राम के तहत एक भारतीय और एक विदेशी यूनिवर्सिटी मिलकर प्रोग्राम का करिकुलम तैयार करेंगे। हालांकि, इसमें दोनों यूनिवर्सिटी अलग-अलग डिग्री जारी करेंगे। स्टूडेंट को 30% कोर्स क्रेडिट फॉरेन इंस्टिट्यूट से पूरा करना होगा।

जॉइंट डिग्री प्रोग्राम

जॉइंट डिग्री प्रोग्राम के तहत एक भारतीय और एक विदेशी यूनिवर्सिटी मिलकर प्रोग्राम चलाएंगे। इसमें डिग्री भारतीय विवि की होगी। इसमें कम से कम 30-30 फीसदी क्रेडिट दोनों संस्थानों से हासिल करने होंगे।

ट्विन प्रोग्राम

ट्विन प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट को कुछ कोर्सेस के एक, दो या तीन सेमेस्टर की पढ़ाई विदेशी विश्वविद्यालय में जाकर करनी होगी। इस एक्सचेंज प्रोग्राम में कोर्स का 30 फीसदी क्रेडिट विदेशी विवि से लेना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited