NEET SS Exam 2023: क्यों होती है नीट एसएस परीक्षा, क्या है करियर स्कोप, कौन दे सकता है यह एग्जाम
NEET SS Exam Career Opportunity: नीट एसएस काउंसलिंग राउंड 2 का संशोधित शिड्यूल जारी हुआ है, आइये जानें क्या होती है नीट एसएस परीक्षा, क्या है करियर स्कोप, कौन दे सकता है यह परीक्षा
क्यों होती है नीट एसएस परीक्षा
NEET SS Exam Career Scope: पहले बता दें, नीट एसएस इसलिए चर्चा में है क्योंकि काउंसलिंग राउंड 2 का संशोधित शिड्यूल जारी हुआ है, हालांकि एमसीसी पहले भी शिड्यूल जारी कर चुकी है, लेकिन यह एनईईटी एसएस काउंसलिंग 2023 का संशोधित शेड्यूल (NEET SS Counselling 2023 Round 2 Schedule) है। हम इस मौके पर जानेंगे क्या होती है नीट एसएस परीक्षा, क्या है करियर स्कोप, कौन दे सकता है यह परीक्षा व क्या चाहिए योग्यता
NEET SS का पूरा नाम क्या है?
NEET SS का पूरा नाम National Eligibility cum Entrance Test Super Specialty है।
नीट एसएस परीक्षा के लिए क्या चाहिए योग्यता - NEET SS Eligibility
एनईईटी एसएस में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी) या कोई समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
जिन उम्मीदवारों ने अपनी स्नातकोत्तर डिग्री पूरी कर ली है, वे NEET SS 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। बिना डिग्री वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाती है।
क्यों आयोजित होती है NEET SS परीक्षा
NEET SS परीक्षा विभिन्न संस्थानों/विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ चिरुर्गी (Master of Chirurgie) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
NEET SS करियर विकल्प
एनईईटी एसएस चिकित्सा पेशेवरों के करियर विकास, विशेषज्ञता विकास और पेशेवर मान्यता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह भारत में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक एडवांस्ड कोर्स है। NEET SS कई कारणों से चिकित्सा पेशेवरों के लिए महत्वपूर्ण महत्व रखता है जैसे
- Specialization Opportunities
- Career Advancement
- Expertise and Knowledge
- Quality of Healthcare
- Research and Innovation
- Professional Recognition
नीट एसएस से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप mcc.nic.in पर जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited