Winter Vacation in UP 2023: यूपी में कब होंगी सर्दी की छुट्टियां, जानें कब से कब तक रहेगी विंटर वेकेशन

Winter Vacation in UP 2023 in Private Schools Government Primary Schools: उत्तर भारत में शीतलहर शुरू हो गई है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में सर्दी हो गई है। ऐसे में छात्र जानना चाहते हैं कि यूपी में विंटर वेकेशन कब से होंगे।

Winter Vacation in UP 2023

Winter Vacation in UP 2023 in Private Schools Government Primary Schools: उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में जहां एक दिन पहले धूप दिख रही थी लेकिन अब अचानक से सुबह सुबह हल्का कोहरा नजर आ रहा है। उत्तर भारत में शीतलहर शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया है 28 नवंबर की रात से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं, हालांकि दिन का पारे में कोई खास गिरावट नहीं आएगी। वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में सर्दी हो गई है। ऐसे में छात्र जानना चाहते हैं कि यूपी में विंटर वेकेशन कब से होंगे।

संबंधित खबरें

UP Schools Winter Vacation 2023

संबंधित खबरें

बता दें कि साल 2020 से प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का अवकाश रहता है। साल 2020 में तय हुआ था कि स्कूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे। इसके अलावा 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed