Chandigarh Winter Vacation: चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप, स्कूलों में बढ़ाई गईं विंटर वेकेशन

Winter Vacation Extended in Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ में ठंड के चलते 5वीं क्लास तक छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं। साथ ही आदेश दिया गया है कि सुबह 9:30 बजे से पहले स्कूल शुरू नहीं कर पाएंगे। शाम को 4 बजे से पहले छात्रों की छुट्टी करनी पड़ेगी।

Winter Vacation Extended in Chandigarh

Winter Vacation Extended in Chandigarh: चंडीगढ़ में लोग सर्दी से कांप रहे है। धूप नहीं खिलने और शीतलहर चलने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम रहा। ठंड के इस प्रकोप को देखते हुए यूटी शिक्षा विभाग ने सोमवार को छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। अब पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल 29 जनवरी से खुलेंगे लेकिन छठी से ऊपर की कक्षाएं फिजिकल मोड या ऑनलाइन मोड में लग सकती हैं।

कब खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ में ठंड के चलते 5वीं क्लास तक छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं। पांचवी कक्षा तक के लिए स्कूल 25 जनवरी तक बंद रहेंगे। 26 और 27 जनवरी को छुट्टी होगी और 28 जनवरी को रविवार का दिन है। ऐसे में इन कक्षाओं के लिए स्कूल 29 जनवरी को ही खुलेंगे।

लगाई जाएंगे ऑनलाइन क्लास

प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस दौरान सभी स्कूल ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। वहीं छठी से 12वीं क्लास की ऑनलाइन क्लास लेने पर स्कूल अपने स्तर पर विचार कर सकते हैं। साथ ही आदेश दिया गया है कि सुबह 9:30 बजे से पहले स्कूल शुरू नहीं कर पाएंगे। शाम को 4 बजे से पहले छात्रों की छुट्टी करनी पड़ेगी।

End Of Feed