Winter Vacation 2024 Extended: ठंड का प्रकोप जारी, बढ़ गई स्कूलों में छुट्टियां, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बंद स्कूल

Winter Vacation 2024 Extended: कंपकपा देने वाली ठंड के बीच कक्षा 12 तक जम्मू में शीतकालीन अवकाश 2024 को 27 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, जो छात्र गणतंत्र दिवस समारोह में अभ्यास कर रहे हैं, वे रिहर्सल के लिए आते रहेंगे।

शीतकालीन अवकाश 2024

Winter Vacation 2024 Extended (ठंड का प्रकोप जारी, बढ़ गई स्कूलों में छुट्टियां): कंपकपा देने वाली ठंड के बीच कक्षा 12 तक जम्मू में शीतकालीन अवकाश 2024 को 27 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, जो छात्र गणतंत्र दिवस समारोह में अभ्यास कर रहे हैं, वे रिहर्सल के लिए आते रहेंगे। यह निर्णय जम्मू में पड़ रहे अत्यधिक ठंड की वजह से लिया गया है, जम्मू में शीतकालीन अवकाश 27 जनवरी 2024 (Winter Vacation 2024 Extended Date) तक चलेगा।

केवल इन छात्रों को जाना होगा स्कूल - Winter Vacation 2024 News

निदेशक स्कूल शिक्षा (जम्मू) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है जो छात्र गणतंत्र दिवस समारोह में अभ्यास कर रहे हैं, वे रिहर्सल के लिए आते रहेंगे। इसके अलावा अत्यधिक ठंड की स्थिति को देखते हुए और पिछले आदेशों को जारी रखते हुए, जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों में कार्यरत 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 22 जनवरी से 27 जनवरी तक छुट्टियों का पालन करेंगे।

End Of Feed