MP School Winter Vacation 2024: मध्य प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा, जानें कितने दिन बंद रहेंगी क्लास

Winter Vacation 2024 in Madhya Pradesh: MP School Winter Vacation 2024 Announced: सर्दियों की शुरुआत होते ही बच्चों को स्कूल के शीतकालीन अवकाश की फिक्र होने लगती है। इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।

MP Schools Winter Vacation

Winter Vacation 2024 in Madhya Pradesh: MP School Winter Vacation 2024 Announced: दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। सर्दियों की शुरुआत होते ही बच्चों को स्कूल के शीतकालीन अवकाश की फिक्र होने लगती है। कुछ राज्यों ने विंटर वेकेशन की तारीख का ऐलान कर दिया है, वहीं कुछ राज्यों में स्कूली छात्र सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।

MP Schools Winter Vacation

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस बार मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी स्कूलों शीतकालीन अवकाश किया जाता है, हालांकि अभी तक किसी भी राज्य ने इनकी घोषणा नहीं की है।

Winter Vacation in Madhya Pradesh Schools

अभी तक मध्य प्रदेश के स्कूलों में पांच दिन की विंटर वेकेशन घोषित की गई है। 6 जनवरी को रविवार होने की वजह से इस दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश के स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। न्यू ईयर के अवसर पर छुट्टी मिलने से स्कूली छात्रों में खुशी की लहर है।

End Of Feed