Winter Vacation Extended: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 27 तक बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ाई गई विंटर वेकेशन

Winter Vacation Extended in UP: शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 27 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। कड़ाके की ठंड, घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

Winter Vacation Extended

Winter Vacation Extended in UP: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही हैं। कोहरे और बर्फीली हवाओं ने लोगों को मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। यूपी में शुक्रवार 26 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। 27,28 और 29 जनवरी को भी कोहरा छाए रहने और गंभीर शीत दिवस की संभावना है। शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 27 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। कड़ाके की ठंड, घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

मिर्जापुर में स्कूल बंद

मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 27 जनवरी तक अवकाश किया है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी सीबीएसई आइसीएसई संस्कृत मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्यालय को बंद रखें।

End Of Feed