Winter Vacation Holiday: क्रिसमस से शुरू हो रहे विंटर वेकेशन, जानें आपके राज्य में कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Vacation Holiday (UP, Bihar, Delhi, Punjab, Rajasthan): इंतजार हो रहा है खत्म, कई राज्यो ने विंटर वेकेशन को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दी है, स्कूल क्रिसमस से बंद हो रहे हैं, जबकि नए साल पर खुलेंगे। जानें आपके राज्य में कब तक बंद हैं स्कूल

आपके राज्य में कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Vacation Holiday (UP, Bihar, Delhi, Punjab, Rajasthan): स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर आई है। छुट्टियों का ब्योरा लगभग तैयार है और कई राज्यों ने शीतकालीन अवकाश यानी विंटर वेकेशन को लेकर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। स्कूल क्रिसमस से बंद हो रहे हैं, जबकि नए साल पर खुलेंगे। जानें आपके राज्य में कब तक बंद हैं स्कूल

यह अवकाश छात्रों के साथ अभिभावकों के लिए भी राहत की खबर होगी, क्योंकि बहुत से पैरेंट्स सर्द हवा के बीच अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं। जानें किस राज्य में विंटर वेकेशन को लेकर क्या है अपडेट

Winter Vacation in Delhi

Delhi Schools Winter Vacation 2024: सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की, जहां सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा, क्रिसमस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे।

End Of Feed