Delhi Schools Winter Break: प्रदूषण के चलते दिल्ली के स्कूलों में नवंबर से विंटर ब्रेक, राज्य सरकार का आदेश

Delhi Schools Winter Break, Winter Break In Delhi Schools 2023: प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें इस बार दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश दिसंबर के बजाए 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक है। यहां आप देख सकते हैं कि, इस बार कब है विंटर ब्रेक 2023

Delhi Schools Winter BreaK: दिल्ली के स्कूलों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक

Delhi Schools Winter Break, Winter Break In Delhi Schools 2023: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते हाल बेहाल है। हर तरफ धुंध छाया (Winter Break In Schools ) हुआ है। दिल्ली की हवाओं को यदि गैस चैंबर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसके चलते दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला (Winter Break In Delhi Schools) लिया है। हाल ही में राज्य सरकार ने स्कूलों में दिसंबर की जगह नवंबर में विंटर ब्रेक की घोषणा की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस बार शीतकालीन अवकाश 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक है।

संबंधित खबरें

Delhi School Newsशिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल के प्राधानाचार्यों को जल्द से जल्द छात्रों व अभिभावकों को सूचित करने का निर्देश दिया है। दरअसल पहले दिसंबर के अंत तक शीतकालीन अवकाश होता था, लेकिन छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें प्रदूषण के चलते 1 नवंबर से लगातार स्कूल बाधित हो रहा है, जिससे परीक्षा से परीक्षा से पहले छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाएगा। यही कारण है शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।

संबंधित खबरें

Delhi Schools Winter Break: शुक्रवार से बंद हैं प्राइमरी स्कूलबता दें इससे पहले राज्य सरकार ने बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते 03 नवंबर से प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया था। साथ ही 6, 7वीं, 8वीं 9वीं और 11वीं कक्षा के फिजिकल क्लासेस 10 नवंबर तक बंद कर दिया गया था। लेकिन इस बीच शिक्षा निदेशालय ने सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के बजाए नवंबर में करने का आदेश दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed