Winter vacation in kashmir 2023 Schools: बड़ी खबर! तीन महीने का विंटर वेकेशन, फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Winter vacation in kashmir 2023 Schools: बढ़ती सर्दी के चलते कश्मीर घाटी के स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है कि घाटी में आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में 28 नवंबर से और नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों में 11 दिसंबर से विंटर वेकेशन होगा।
Winter vacation in kashmir 2023 Schools
Winter vacation in kashmir 2023 Schools: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और उत्तर भारत में सर्दी का कहर शुरू हो गया है। दिल्ली-NCR के मौसम की बात करें तो यहां सुबह और शाम की ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (5 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम काफी सर्द हो गया है।
Kashmir Schools Winter Vacation 2023
यही वजह है कि बढ़ती सर्दी के चलते कश्मीर घाटी के स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में करीब तीन महीने के विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है। प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है कि घाटी में आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में 28 नवंबर से और नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों में 11 दिसंबर से विंटर वेकेशन होगा। राज्य के स्कूल अब स्कूल 29 फरवरी 2024 को खुलेंगे।
क्या है आदेश में
जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कश्मीर संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में करीब तीन महीने तक विंटर वेकेशन होगा। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नौवीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए विंटर वेकेशन 29 फरवरी तक होगा। वहीं टीचर आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 21 फरवरी को ही अपने स्कूल में वापस आ जाएंगे।
Winter Vacation In UP Schools 2023
उत्तर प्रदेश में दिसंबर के आखिर में या जनवरी के प्रथम सप्ताह में विंटर वेकेशन यानी सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। कैलेंडर के अनुसार, यूपी के सभी परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का अवकाश रहेगा। छात्र सर्दियों की छुट्टियों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। जनवरी में नए साल पर अभिभावक भी बच्चों के साथ बाहर जाने का प्लान बनाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited