Winter Vacation UP School, College 2023: आगरा विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश, कुलपति का आदेश

Winter Vacation In UP School, College 2023: हाल ही में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति ने विंटर वेकेशन की तारीख घोषित कर दी है। यहां 25 जनवरी से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा यानी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में 10 दिन का विंटर वेकेशन होगा।

Winter Vacation UP School, College 2023

Winter Vacation In UP School, College 2023: क्रिसमस और न्यू ईयर पास आने के साथ ही कड़कड़ाती ठंड ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच स्कूल व कॉलेज के छात्र लगातार शीतकालीन अवकाश को लेकर सर्च कर रहे हैं। हाल ही में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति ने विंटर वेकेशन की तारीख घोषित की है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस बार भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा यानी कॉलेज परिसर कुल 10 दिनों के लिए बंद रहेगा।

संबंधित खबरें

Winter Vacation In UP College 2023: कब से कब तक छुट्टीजारी नोटिस के मुताबिक, कुलपति के आदेश के अनुपालन में दिनांक 25.12.2023 से दिनांक 05.01.2024 तक विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध माविद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथानुसार ही होंगे। साथ ही इस अवधि में कार्य करने वाले शिक्षकों को नियमानुसार प्रति अवकाश देय होगा।

संबंधित खबरें

WInter Vacation In UP School 2023आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तारीख का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही यहां शीतकालीन अवकाश की तारीख घोषित कर दी जाएगी। छात्रों व अभिभावकों से अनुरोध है कि टाइम्स नाउ नवभारत के एजुकेशन सेक्शन से लगातार जुड़े रहें यहां आपको सबसे पहले सूचित किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed