World Food Safety Day 2024 Speech in Hindi: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर दमदार भाषण, इन बातो का करें जिक्र

World Food Safety Day 2024 Speech in Hindi (विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024): 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर लोगों को जागरुक करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। अगर आप भी अपने स्कूल में भाषण देने जा रहे हैं तो यहां दी गई बातों का जरूर ध्यान रखें।

World Food Safety Day 2024

World Food Safety Day 2024 Speech in Hindi (विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024): हर साल की तरह इस साल भी विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून (World Food Safety Day 2024 Date) को मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने का उद्देश्य भोजन से संबंधित जोखिमों का पता लगाना, उन्हें रोकना और लोगों को जागरुक (World Food Safety Day 2024 Importance) करना है। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में भी बच्चों को जागरुक करने के लिए निबंध, भाषण, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताए आयोजित की जाती हैं। अगर आप भी विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024 पर भाषण (World Food Safety Day 2024 Speech) देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारियों को अपने भाषण में शामिल करना ना भूलें। इससे आपके भाषण के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी।

World Food Safety Day 2024 Speech: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का उद्देश्य

डब्लूएचओ यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूषित भोजन खाने से 200 से अधिक बीमारियां होती हैं। दुनिया भर में हर साल दस में से एक व्यक्ति दूषित भोजन के कारण बीमार पड़ता है। वहीं, यह आंकड़ा बच्चों के मामले में और अधिक हैरान करने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो 5 साल से कम उम्र के लगभग 40 प्रतिशत बच्चे दूषित भोजन खाने की वजह से बीमार पड़ते हैं। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि कैसे खाने से पनपने वाली बीमारियां लोगों के लिए खतरा बन रही है।

World Food Safety Day 2024

World Food Safety Day 2024 Bhashan: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का इतिहास

End Of Feed