World Hindi Day 2023 Speech: हिंदी दिवस पर कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत, चारों तरफ होगी आपकी वाहवाही

World Hindi Day 2023 Speech In Hindi: हिंदी हमारे मान, सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है। हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर यदि आपने भी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। यहां हम आपको अपने भाषण को शानदार बनाने के टिप्स बताएंगे।

विश्व हिंदी दिवस पर शानदार भाषण

मुख्य बातें
  • 10 जनवरी को मनाया जाता है हिंदी दिवस।
  • हिंदी दुनिया की प्राचीन, समृद्ध और सबसे सरल भाषा है।
  • स्पीच के दौरान मुख पर तेज और जोश होना चाहिए।

World Hindi Day 2023 Speech In Hindi: हिंदी मेरा ईमान है, हिंदी मेरी पहचान है...हिंदी भाषा नहीं यह भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है। हिंदी महज भाषा नहीं बल्कि यह हम भारतीयों की संस्कृति, साहित्य व इतिहास को बयां करती है। सरल शब्दों में कहें तो हिंदी हमारे मान, सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है। यह हम भारतीयों को एकता के सूत्र में (World Hindi Day 2023) पिरोती है। साक्षर से लेकर निरक्षर हर व्यक्ति हिंदी भाषा को आसानी से बोल व लिख सकता है। यह एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसे हम जैसा बोलते हैं, ठीक वैसे ही लिखते हैं।

संबंधित खबरें

यह दुनिया की प्राचीन, समृद्ध और सबसे सरल (World Hindi Day 2023 Speech) भाषा है। वर्तमान में दुनियाभर के सैकड़ों विश्वविद्यालों में हिंदी पढ़ाई जाती है और दुनियाभर के करोड़ो लोग हिंदी बोलते और लिखते हैं। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार व इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed