World Hindi Day Speech: शायरी व कविताओं से भरें हुंकार, लोगों को अपनी मातृभाषा के प्रति होगी गर्व की अनुभूति

World Hindi Day Speech In Hindi (हिंदी दिवस पर भाषण): जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तथा हिंदी भाषा के महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण प्रतियोगित का आयोजन किया जाता है। यदि आप भी स्पीच में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो सरसरी निगाहों से हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें।

शानदार शायरी व कविताओं से करें भाषण की शुरुआत

मुख्य बातें
  • 10 जनवरी को मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस।
  • शानदार कविता या शायरी से करें भाषण की शुरुआत।
  • भाषण के बीच किसी कविता का करें उल्लेख।

World Hindi Day Speech In Hindi(हिंदी दिवस पर भाषण): हिंदी अपनी गौरव गाथा, हिंदी ही पहचान है...हिंदी राष्ट्र की अस्मिता और प्रणम्य की भाषा है। इसके हर एक शब्द में गंगा जैसी पावनती है। हिंदी ना केवल बातचीत की भाषा है बल्कि इसका संबंध हमारी संस्कृति, साहित्य और इतिहास से जुड़ा है। हिंदी हमारे मान, सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है। प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया (World Hindi Day) जाता है। 10 जववरी 1975 में नागपुर में पहली बार विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया (World Hindi Day Speech) गया था। इसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। हिंदी ना केवल राष्ट्रभाषा है बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता व गौरव का प्रतीक है। बता दें यह एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसे हम जैसा सोचते हैं ठीक वैसे ही (World Hindi Day Poem) लिखते हैं। यही कारण है कि, हिंदी को मन की भाषा कहा जाता है।

साल 2006 में विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की गई, इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्वभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को एक अलग पहचान (World Hindi Diwas Speech) दिलाना है। हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों समेत सरकारी कार्यालयों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तथा हिंदी भाषा के इतिहास व महत्व को बताने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें।

End Of Feed