World Hindi Day Speech 2023: हिंदी दिवस पर सबसे दमदार और जोरदार भाषण, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा सभागार
World Hindi Day Speech in Hindi 2023 (विश्व हिन्दी दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना व जागरूकता फैलाना है। यदि आप भी हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें, यकीन मानिए लोग आपके मुरीद हो उठेंगे।
विश्व हिंदी दिवस पर सबसे छोटा व आसान भाषण
- 10 जनवरी को मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस।
- हिंदी दिवस स्पीच की शुरुआत शानदार कविता या शायरी से करें।
- स्पीच के दौरान आपके मुख पर एक अलग ही तेज व जोश होना चाहिए।
World Hindi Day Speech in Hindi 2023 (विश्व हिन्दी दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): लगा रहे प्रेम हिंदी में, पढूं हिंदी, लिखूं हिंदी, चलन हिंदी चलूं मैं हिंदी, पहनना खाना सब हिंदी....अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी कि यह पंक्तियां हिंदी दिवस पर सटीक (World Hindi Day 2023) बैठती हैं। हिंदी को मन की भाषा कहा जाता है, यह मन के बंद ताले को खोल सकती है। हमारी आत्मा और ज्ञान का पथ बोल सकती है। यह महज भाषा नहीं बल्कि भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है। हिंदी राष्ट्र की अस्मिता और प्रणम्य की (World Hindi Day Theme 2023) भाषा है। इसके हर शब्द में गंगा जैसी पावनता है, जिसके परिपुष्ट कलेवर में सर्वदा गगन सी व्यापकता है। हिंदी ना केवल बातचीत की भाषा है बल्कि इसके तार हम भारतीयों की संस्कृति, साहित्य और इतिहास से जुड़े हैं। सरल शब्दों में कहें तो हिंदी हमारे मान, सम्मान स्वाभिमान और गर्व की भाषा है।
प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया (World Hindi Day Speech) जाता है। इसका उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना व जागरूकता फैलाना है। तथा देशभर में अंग्रेजी भाषा के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की गई ताकि भारतीयों को हिंदी के प्रति जागरूक किया जा सके।
हिंदी ना केवल हमारी राष्ट्रभाष और मातृ भाषा है बल्कि यह राष्ट्र अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। 10 जनवरी 1975 में नागपुर में पहली बार विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था, इसका उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाना तथा इसका प्रचार प्रसार (International Hindi Day Speech) करना था। वहीं साल 2006 में विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की गई। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। विश्वभर में जिन स्थानों में भारत के दूतावास हैं उन स्थानों पर हिंदी दिवस पर एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। बता दें
हिंदी एक ऐसी भाषा है, जिसे हम जैसे सोचते हैं वैसे ही लिखते हैं, यही कारण है कि हिंदी को मन की भाषा कहा जाता है। हिंदी दिवस में अब गिनती के दिन बाकी हैं। ऐसे में स्कूल कॉलेज व अन्य सरकारी संस्थानों में हिंदी दिवस को मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर हिंदी के महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी हिंदी दिवस पर भाषण देने की तैयारी में हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। यजि आप इस लहजे में अपने भाषण की शुरुआत करते हैं, तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच गुंजायमान हो उठेगा।
World Hindi Diwas Speech, हिंदी दिवस पर सबसे छोटा और आसान भाषणयदि आप चाहते हैं कि भाषण की शुरुआत के साथ तालियों की गड़गड़ाहट व वाहवाही का नारे आपकी आवाज को बुलंद कर दें और लोगों के चेहरों पर अपनी मातृ भाषा के प्रति एक अलग ही जोश देखने को मिले तो अपने भाषण की शुरुआत हिंदी पर दमदार कविता व पंक्ति के साथ लोगों को हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं देने के साथ करें। यकीन मानिए सभागार में उपस्थित लोग अपनी कुर्सी से खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले मंच पर प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य, अतिथिगण, अध्यापकगण, श्रोतागण व साथियों का अभिवादन करें और तैयार किए गए भाषण को पूरे जज्बे के साथ बेझिझक लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे स्पीच के दौरान लोगों को राष्ट्रीय हिंदी दिवस व विश्व हिंदी दिवस के बीच अंतर को बताना ना भूलें। तथा हिंदी के इतिहास व महत्व का जिक्र अवश्य करें।
World Hindi Diwas Speech In Hindi, राष्ट्रीय हिंदी दिवस और विश्व हिंदी दिवस में अंतरबता दें अक्सर लोग राष्ट्रीय हिंदी दिवस और विश्व हिंदी दिवस को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। आजादी मिलने के बाद देश के सामने भाषा को लेकर सबसे बड़ा सवाल खड़ा था। क्योंकि भारत में सैकड़ो भाषाएं और हजारों बोलियां बोली जाती थी। इसे ध्यान में रखते हुए संविधान सभा ने एकमत के साथ 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। वहीं विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है।
साल 1975 में नागपुर में पहली बार विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन आयोजित किया गया था। वहीं साल 2006 से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की घोषणा के बाद प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाना है। नीचे दिए इस पंक्ति से आप विश्व हिंदी दिवस भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।
हिंदी मेरी ईमान है, हिंदी मेरी पहचान है
हिंदी हूं मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।
हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
World Hindi Day Speech In Hindi, ऐसे करें अपने भाषण की शुरुआत, बनाएं दमदारआदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षकगण एवं मेरे प्रिय साथियों सर्वप्रथम आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं। बता दें प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे एक अलग पहचान दिलाना है। बता दें साल 1975 में नागपुर में पहली बार विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसके बाद साल 2006 से प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की गई है। हिंदी हमारे मान, सम्मान व स्वाभिमान की भाषा है।
बता दें साल 1917 में महात्मा गांधी ने एक शिक्षा सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान कहा था कि, हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए और अर्थव्यवस्था, धर्म व राजनीति के कार्यों में संचार के रूप में भी प्रयोग में लाना चाहिए। ध्यान रहे स्पीच के दौरान हिंदी से जुड़ी किसी कहानी का जिक्र अवश्य करें ताकि लोगों को आपके भाषण के प्रति रुचि बनी रहे हैं। ऐसे में आप ज्ञान परंपरा के शिखर पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी इस घटना का जिक्र कर सकते हैं, ये आपके भाषण में चार चांद लगा देगी।
World Hindi Day Speech In Hindi 2023, स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी इस घटना का करें जिक्रस्वामी विवेकानंद जी जब पहली बार विदेशी दौरे पर गए, तो उनसे एक अंग्रेज ने पूछा कि, हाउ आर यू स्वामी जी, स्वामी जी ने उत्तर दिया मैं अच्छा हूं। अमेरिकन को लगा कि स्वामी जी को अंग्रेजी नहीं आती और बहुत जोर से हंसा और पूछा स्वामी जी आपको अमेरिका में कैसे लग रहा है। स्वामी जी ने अंग्रेजी में उत्तर देते हुए कहा, आई एम फीलिंग गुड, योर कंट्री इज ब्यूटीफुल। अमेरिकन हैरान रह गयाऔर स्वामी जी की ओर देखने लगा, उसने स्वीमी जी से कहा कि, मैंने आपसे अंग्रेजी में सवाल किया तो आपने हिंदी में जवाब दिया और जब मैंने हिंदी में सवाल किया तो आपने अंग्रेजी में जवाब दिया। स्वामी जी मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि तुमने अपनी मातृ भाषा में प्रश्न किया तो मैंने अपनी मात्र भाषा का सम्मान किया, लेकिन जब तुमने मेरी मातृ भाषा का सम्मान करते हुए प्रश्न किया तो मैंने आपकी मातृ भाषा का सम्मान किया। इसे सुन अमेरिकन स्वामी जी का मुरीद हो गया। स्वामी विवेकानंनद जी के जीवन से जुड़ी यह कहानी आपके भाषण में चार चांद लगा देगी, लोग आपके स्पीच के मुरीद हो उठेंगे।
World Hindi Day Speech 2023, कुछ इस तरह करें अपने भाषण का अंत
हिंदीं दिवस के अवसर पर आइए हम सभी एकसाथ संकल्प लेते हैं कि, हम सभी एकसाथ मिलकर हिंदी को आगे बढ़ाएंगे और उन्नति की राह पर ले जाएंगे। तथा अंग्रेजी के बजाए हिंदी को अधिक महत्वता देंगे। अपनी स्पीच का अंत आप इस तरह कुछ अलग अंदाज में कर सकते हैं ताकि आपका भाषण लोगों के लिए यादगार बन जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited