World Hindi Day Speech 2023: हिंदी दिवस पर सबसे छोटा और सरल भाषण, लोग आपकी तारीफ में पढ़ेंगे कसीदे

World Hindi Day Speech in Hindi 2023: आज यानी 10 जनवरी को हिंदी दिवस है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां हम हिंदी दिवस के अवसर पर आपके लिए सबसे छोटा व आसान भाषण लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से याद कर सकती है। यकीन मानिए यदि आप इस लहजे में अपनी स्पीच देते हैं, तो लोग आपकी तारीफ में कसीदे पढ़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Hindi Diwas Speech 2023: हिंदी दिवस पर सबसे आसान भाषण

मुख्य बातें
  • 10 जनवरी को मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस।
  • हिंदी दिवस पर सबसे छोटा और आसान भाषण।
  • स्पीच के दौरान हिंदी दिवस के महत्व व इतिहास का करें जिक्र।

World Hindi Day Speech in Hindi 2023: हिंदी भाषा और उससे जुड़े लोगों के लिए 10 जनवरी का दिन बेहद खास होता है। प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया (World Hindi Day 2023) जाता है। इसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना व अपनी मातृभाषा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। हिंदी ना केवल हमारी राष्ट्रभाषा और मातृभाषा है बल्कि यह राष्ट्र अस्मिता व गौरव का प्रतीक है।

बता दें सबसे पहले साल 1975 में नागपुर में विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था। वहीं साल 2006 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की, इस दिन से प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस मनाया (World Hindi Day Speech) जाता है। दुनियाभर के दूतावास में विश्व हिंदी दिवस पर एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसे हम जैसा सोचते हैं वैसा ही लिखते हैं। यही कारण है कि इसे मन की भाषा कहा जाता है। यह मन के बंद ताले खोल सकती है, हमारी आत्मा व ज्ञान का पथ बोल सकती है।

End Of Feed